Kamalnath can go to Ayodhya
Kamalnath can go to Ayodhya : भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जा रहा है पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़ने वाले हैं। कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि वो आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरें भी तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच, अब कमलनाथ और नकुलनाथ के अयोध्या जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
बता दें कि अब ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ अयोध्या में पहले रामलला के दर्शन करेंगे। फिर उसके बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने से भी कमलनाथ पार्टी से खफा थे। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने ‘एक्स’ अकाउंट से कांग्रेस को हटा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ कई कांग्रेस के विधायक भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।
बता दें कि इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सीएम कमलनाथ और बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं नकुलनाथ ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट से कांग्रेस हटा दिया है। सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर बेटे समेत कमलनाथ भी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। अब देखना होगा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में नया क्या मोड़ आता है।