मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत
अनूपपुर (मध्यप्रदेश), 11 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बेनीला गांव के पास सोमवार सुबह एक ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रामनगर पुलिस थाने के प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक एसयूवी ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एसयूवी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उसका वाहन पलट गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोग एसयूवी में सवार थे जबकि तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे।
उन्होंने बताया कि घायलों को कोतमा शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी

Facebook



