Reported By: Neeraj Yogi
,Live Video Of Drowning In Guna/ Image Credit: IBC24
गुना: Live Video Of Drowning In Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। धरनावदा में कुएं में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में 05 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सहरिया (25), सोनू कुशवाह (25), मन्नू कुशवाह (33), शिवलाल साहू (45) और गुरुदयाल ओझा (40) के रूप में हुई है। केवल पवन कुशवाहा को जीवित बचाया जा सका। मध्य प्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतक के परिजनों को 4-4 मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम डॉ मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को लेकर शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की है और तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
Live Video Of Drowning In Guna: वहीं इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह से यहां पर हालात बने, सबसे पहले जो लोग कुएं में उतरे उनकी ऐसी हालत हुई उन्हें बचाने के लिए अन्य लोग भी कुएं में उतरे। इसके बाद पांच लोगों की मौत हो गई।
Live Video Of Drowning In Guna: पूरा मामला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र का है। यहां एक गाय कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में उतरे थे। जब दोनों युवक डूबने लाफ़े तो उन्हें बचाने के लिए 4 लोग कुएं में उतरे थे। सभी लोग एक के बाद एक बेहोश होने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी। लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेस्क्यू की टीम पहुंची और सभी को बाहर निकला। जिसमें पांचों की मौत हो गई। ।बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई है। फिलहाल प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच रही है और मामले की जांच की जाएगी।