एक ही गांव के पांच लोगों की मौत, अज्ञात बीमारी के चलते पूरे इलाके में दहशत, स्वास्थ्य विभाग बता रहा यह कारण
Dindori News: एक ही गांव के पांच लोगों की मौत, अज्ञात बीमारी के चलते पूरे इलाके में दहशत, स्वास्थ्य विभाग बता रहा यह कारण
डिंडौरी: Dindori News मध्यप्रदेश के डिंडौरी के मनोरी गांव में अज्ञात बीमारी का कहर है। यहां एक सप्ताह में अज्ञात बीमारी के चलते 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती गांव के 4 मरीजों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। बीमारी के कारण हालात की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, CMHO, पीएचई विभाग समेत कई अधिकारी मनोरी गांव पहुंचे।
Dindori News अशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया फैल गया है। जलस्रोतों का क्लोरीनेशन नहीं होने की वजह से पीएचई विभाग पर सवाल उठ रहे हैं, जिसको देखते हुए कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
वहीं बीमारी को लेकर जादू टोने के शक में एक युवक की हत्या का भी मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमरपुर पुलिस चौकी इलाके के मनोरी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का गला घोंटकर हत्या करने का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों पर लगा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गांव में हाल ही में कई बीमारियों के कारण हुई मौतों के बाद जादू टोना करने की अफवाहें फैल गई थीं, जिससे ग्रामीणों में तनाव का माहौल था।

Facebook



