Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के अधिकारी किस मकसद से गए थे विदेश? कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने फिर उठाया सौरभ शर्मा केस का मुद्दा, कहा- ‘मेरे पास पुख्ता जानकारी..’
हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा है!Saurabh Sharma Case Update
Saurabh Sharma Case Update | Source : ANI
- एक बार फिर विपक्ष ने सौरभा शर्मा का मुद्दा उठाया है।
- नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को घेरा है।
- दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ?-हेमंत कटारे
भोपाल। Saurabh Sharma Case Update: सौरभ शर्मा का मामला अभी भी एमपी के राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है। एक बार फिर विपक्ष ने सौरभा शर्मा का मुद्दा उठाया है। जिसको लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को घेरा है। हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा है।
हेमंत कटारे ने कहा कि परिवहन घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि परिवहन विभाग के कई अधिकारियों और आर.टी.आई/आर.टी.ओ. ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ? किसने सौरभ शर्मा को वहाँ स्थापित करने में मदद की? सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी बेहिसाब संपत्ति कैसे अर्जित की गई? बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं, खुद विदेशी दौरों का आनंद ले रहे हैं, और जनता को जवाबदेही से वंचित किया जा रहा है।
अब इन सवालों के जवाब देने का वक्त आ गया है! जनता जानना चाहती है-यह धन कहां से आया? कौन से भ्रष्टाचार के रास्तों से विदेशों में निवेश किया गया? जवाब देना होगा, और अगर जवाब नहीं दिया गया, तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेगा! जवाबदेही तय होगी और भ्रष्टाचार की हर परत बेनकाब होगी!
परिवहन घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि परिवहन विभाग के कई अधिकारियों और आर.टी.आई/आर.टी.ओ. ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ? किसने सौरभ शर्मा को वहाँ स्थापित…
— Hemant Satyadev Katare (@HemantKatareMP) March 16, 2025

Facebook



