Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: खजराना गणेश मंदिर की खुली दान पेटियां! हो रही अपार धन की वर्षा, चढ़ावे में 500-1000 पुराने नोटों के साथ मिली ये महंगी चीज

Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: मध्यप्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुल गई है जिसमें से अपार धन बरस रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 09:10 AM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 09:10 AM IST

Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुल गई है।
  • अभी तक 1 करोड़ 30 लाख रुपयों की गिनती हुई है।
  • दान पेटियों में बंद हो चुके 500 और 100 के नोट भी मिले हैं।

इंदौर। Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: मध्यप्रदेश के इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुल गई है जिसमें से अपार धन बरस रहा है। अभी तक 1 करोड़ 30 लाख रुपयों की गिनती हुई है। दान पेटियों में बंद हो चुके 500 और 100 के नोट भी मिले हैं। इतना ही नहीं पहली बार चढ़ावे में महंगी लेडीज वॉच भी मिली है। वहीं कुछ विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं।

read more: MP Latest News: मार्च में तीसरी बार कर्ज लेगी मोहन सरकार! बाजार से उठाएगी 6 हजार करोड़ रुपए, जनवरी से लेकर अब तक ले चुकी है इतना लोन 

Khajrana Ganesh Mandir Ki Daan Petiyan Khuli: वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई हैं। पिछली बार 1 करोड़ 75 लाख श्रद्धालुओं ने दान किए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच 15 लोगों का स्टाफ गणना में शामिल किया गया है। पिछले 2 दिनों से पैसों की गिनती की जा रही है। हर तीन से चार महीनों में दान पेटियों को खोला जाता है।