MP Election 2023: आज विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे पूर्व सीएम, इस विधानसभा क्षेत्र में भरेंगे हुंकार…
Kamal Nath will file nomination from Chhindwara कमलनाथ आज विशाल रैली के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे।
Kamal Nath Big Statement
Kamal Nath nomination: भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज विशाल रैली के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। अपने राजनीतिक जीवन में कमलनाथ के लिए यह दूसरा मौका होगा कि जब वे विधायक बनने के लिए छिंदवाड़ा विधानसभा से पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद छिंदवाड़ा से ही उपचुनाव लड़ा था और बीजेपी के कैंडिडेट विवेक बंटी साहू को करीब 25 हजार वोटों से मात दी थी।
Kamal Nath nomination: वहीं आज कमलनाथ की विशाल रैली शिकारपुर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी जो छिंदवाड़ा नगर के छोटी बाजार में श्री राम मंदिर एवं श्री बड़ी माता मंदिर पहुंचेगी। यहां पर कमलनाथ पूजा अर्चना करेंगे, इसके बाद वे श्याम टॉकीज के प्राचीन राम मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर पूजा अर्चना कर एक रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट के लिए निकलेंगे। दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर उनकी रैली शुरू होगी, नगर के विभिन्न मार्गों से उनकी रैली 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां पर वे समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Facebook



