पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को हाईकोर्ट से मिली जमानत, पीएम मोदी पर दिया था आपत्तिजनक बयान
Former minister Raja Patria got bail from the High Court : जबलपुर हाईकोर्ट ने राजा पटेरिया को आज जमानत दे दी।
Former minister Raja Patria got bail from the High Court
Former minister Raja Patria got bail from the High Court : भोपाल। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान के चलते बीती 13 दिसंबर से जेल में बंद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को आखिरकार राहत मिल गई है। जबलपुर हाईकोर्ट ने राजा पटेरिया को आज जमानत दे दी। हाईकोर्ट के जस्टिस संजय दिवेदी ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को 1 लाख रुपयों के निजी मुचलके पर जमानत का लाभ दिया है।
Former minister Raja Patria got bail from the High Court : बता दें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बात करते राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पीएम मोदी की हत्या के लिए तैयार रहने की बात कह रहे थे, हांलांकि वायरल वीडियो में पटेरिया ने कहा था कि हत्या का मतलब राजनैतिक हत्या यानि पीएम मोदी को चुनाव में हराने से है। बहरहाल पटेरिया के बयान पर हुए हंगामे के बाद पन्ना की पवई थाना पुलिस ने उन्हें 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था।
Former minister Raja Patria got bail from the High Court : ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया था। बीती 11 जनवरी को जबलपुर हाईकोर्ट ने भी राजा पटेरिया की जमानत याचिका, आरोपों की गंभीरता के मद्देनज़र खारिज कर दी थी और पटेरिया को 1 माह बाद जमानत अर्जी लगाने के निर्देश दिए थे। करीब 75 दिन जेल में बिता चुके राजा पटेरिया ने फिर हाईकोर्ट की शरण ली थी जिस पर हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है।

Facebook



