MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा तगड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी से इिया इस्तीफा
MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पार्टी से इिया इस्तीफा
MP Assembly Election 2023
गुना: MP Assembly Election 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच दावों और वादों का दौर भी जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व विधायक ममता मीना ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कार्यालय के बाहर माथा टेका और अंतिम प्रणाम किया है। उनके इस्तीफा के बाद हड़कंप मच गया है। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही ममता मीना किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकती है।
कार्यालय के बाहर माथा टेकने का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि पूर्व विधायक ममता मीना ने इस्तीफा के बाद बीजेपी कार्यालय का माथा टेका है इससे ये संदेश देना चाहती है उनको जो भी पहचान मिला बीजेपी पार्टी से ही मिला है। उनका कार्यालय का माथा टेकने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी के लिए हो सकती है दिक्कत
आपको बता दें कि अगर ममता मीना किसी अन्य पार्टी का सदस्यता लेकर उम्मीदवार घोषित होती है तो यहां पर बीजेपी के लिए थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यानी आने वाले समय में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Facebook



