पीटीआई के पूर्व पत्रकार परिमल के पंड्या का निधन

पीटीआई के पूर्व पत्रकार परिमल के पंड्या का निधन

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 09:38 PM IST

इंदौर, 20 अप्रैल (भाषा) देश की प्रमुख समाचार एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई)’ के पूर्व पत्रकार परिमल के पंड्या का शनिवार को यहां संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 70 साल के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की सूचना दी।

सूत्रों का कहना है कि पंड्या के परिवार में उनके दो बेटे हैं। उनकी पत्नी 2007 में चल बसी थीं।

सूत्रों के अनुसार पंड्या 1979 में मुंबई में पीटीआई से जुड़े थे तथा बाद में उन्होंने सूरत, नागपुर और इंदौर में इस प्रमुख समाचार एजेंसी के कार्यालयों में 2001-02 तक काम किया।

उनका अंतिम संस्कार रविवार को यहां किया गया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश