Sheopur News: 100 करोड़ रुपये की लागत से बने रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, 12 अगस्त को निकाली जाएगी समरसता यात्रा
Sheopur News: 100 करोड़ रुपये की लागत से बने रविदास मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, 12 अगस्त को निकाली जाएगी समरसता यात्रा Foundation stone of Sant Ravidas temple
Foundation stone of Sant Ravidas temple
श्योपुर: Foundation stone of Sant Ravidas temple सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को करेंगे। इसको लेकर आज श्योपुर से समरसता यात्रा निकाली गयी।
Foundation stone of Sant Ravidas temple इसको लेकर आज श्योपुर से समरसता यात्रा निकाली गयी, जिसका शुभारंभ श्योपुर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रेगर घाट से संत रविदास जी की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर किया। समरसता यात्रा को ध्वज दिखाकर रवाना किया । साथ ही रेगर घाट से कलश मे पानी भरकर व मिट्टी लेकर वार्ड बस्तियों में होकर यात्रा को शहरी क्षेत्र से बीरपुर एंव मुरैना जिले के लिए रवाना किया गया । यात्रा के दौरान अनुसूचित वर्ग के लिए किए गए कार्यों और संत रविदास के संदेश पर केंद्रित फोल्डर वितरित किये गये।

Facebook



