Gwalior News : ग्वालियर महापौर समेत कांग्रेस के चार विधायकों ने किया सीएम की बैठक का बहिष्कार, इस बात से नाराज हैं ये नेता..
Boycott of CM Dr. Mohan Yadav's meeting: ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार और चार कांग्रेस के विधायकों ने सीएम की बैठक का बहिष्कार किया।
Kamla Das passes away at the age of 79
Boycott of CM Dr. Mohan Yadav’s meeting : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डाक्टर मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ग्वालियर के गोला का मंदिर चौराहे से काल्पी ब्रिज तक जन आभार यात्रा निकाली। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद वे निगम की आदर्श गौशाला पहुंचे। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव की ग्वालियर चंबल संभाग के 10 हजार करोड़ के 7 प्रोजेक्टों पर बैठक आयोजित हुई।
Boycott of CM Dr. Mohan Yadav’s meeting : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बैठक के आयोजित होते ही ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार और चार कांग्रेस के विधायकों ने इस बैठक का बहिष्कार किया। सतीश सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर, सुरेश राजे और राजेंद्र भारती ने बैठक बहिष्कार की। इस बीच ग्वालियर मेयर शोभा सिकरवार ने कहा कि नारी सम्मान की बात होती है लेकिन निगम की गौशाला के कार्यक्रम में हमें बुलाया तक नहीं गया। हमने इस बात को बैठक में भी उठाया था। फिर भी सीएम ने हमारी बात नहीं सुनी इसलिए हम बैठक से बाहर आ गए और बहिष्कार कर दिया।

Facebook



