Jabalpur Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, पुल में गिरी तेज रफ्तार कार
Jabalpur Road Accident News: जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमती नदी के पुल से एक कार के गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत
Jabalpur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- जबलपर में भीषण सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई।
- यह हादसा तेज रफ्तार कार के पूल में गिरने सेह हुआ।
- इस भीषण हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
जबलपुर: Jabalpur Road Accident News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को सोमती नदी के पुल से एक कार के नीचे गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। कार सवार युवक नरसिंहपुर के दूल्हा देव मंदिर से लौट रहे थे और युवकों के साथ कार में एक बकरा भी मिला था जिसे युवक मंदिर में चढ़ाने के बाद काटने और खाने के लिए अपने साथ लेकर जा रहे थे।
दुल्हा देव मंदिर गए थे सभी दोस्त
Jabalpur Road Accident News: जानकारी के अनुसार युवक अपनी किसी मन्नत को लेकर दुल्हा देव मंदिर गए थे जहां उन्होंने बकरे का कान काटकर बलि दी और फिर उसे अपने साथ वापिस गांव लेके जा रहे थे। कार सवार युवक शराब के नशे में भी थे और यही शराब का नशा और तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी। हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे युवकों को हथौड़ा और सब्बल से कार की बॉडी काटकर निकालना पड़ा था। हादसे के बाद पुलिस भी इस बात की तफ्तीश में लगी थी आखिर युवक अपने साथ बकरे को लेकर कहां जा रहे थे।
दो लोगों का इलाज जारी
Jabalpur Road Accident News: बता दें कि, गुरुवार को चरगवां जबलपुर रोड पर सोमती नदी के पुल से एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नीचे गिरी थी जिसमें सवार किशन पटेल, महेंद्र पटेल, सागर पटेल और राजेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जितेन्द्र पटेल और मनोज पटेल गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

Facebook



