Seoni Road Accident News: दो बच्चों समेत 4 लोगों की हुई मौत, नए साल की खुशी के बीच गांव में फैला मताम
Seoni Road Accident News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
Seoni Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
- सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने के चलते ये हादसा हुआ।
Seoni Road Accident News: सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नववर्ष के पहले दिन गुरुवार देर रात जबलपुर-नागपुर हाईवे में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। महाराष्ट्र सीमा पर स्थित खवासाटोला निवासी परिवार में पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बाइक में सवार होकर से बादलपार पुलिस चौकी के दरगढ़ा गांव जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ और बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
Seoni Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, ह्दयविदारक घटना में फोरलेन पर रिड्डीटेक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक वाहन में तेज रफ्तार बाइक में सवार पूरा परिवार पीछे जा घुसा, घटनास्थल पर सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंजन में खराबी आने के कारण फोरलेन में खड़े ट्रक में सुधार कार्य चल रहा था। वाहन चालकों सतर्क करने सड़क के आसपास इंडीकेटर भी लगाए गए थे। इसी बीच 1 जनवरी की रात बाइक सवार पीछे से ट्रक में जा घुसा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Petrol Diesel Price 02 January 2026: 95 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल 88 रुपए लीटर, बाइक की टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें 02 जनवरी 2026 की कीमत
- Stock Market 02 january 2026: ना तेजी, ना मंदी! Gift Nifty के सपाट संकेत, मगर एशियाई बाजारों की तेजी ने बढ़ाई धड़कनें
- RSS Chief Mohan Bhagwat in MP: आज भोपाल पहुंचेंगे RSS चीफ मोहन भागवत.. युवाओं और प्रबुद्धजनों से होगा संवाद, जानें किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Facebook



