‘बीजेपी का हो गया गेम ओवर, इनके पास केवल…’, गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

Game over for BJP before elections गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने पलटवार किया।

‘बीजेपी का हो गया गेम ओवर, इनके पास केवल…’, गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

Bhopal crime news

Modified Date: April 17, 2023 / 11:42 am IST
Published Date: April 17, 2023 11:42 am IST

Game over for BJP before elections: भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नहीं बीजेपी का गेम ओवर हो गया है। इनके पास केवल सिर्फ 4 महीने बचे हैं। 4 महीने बाद पता चल जाएगा किसका गेम ओवर हुआ है।

Read more: नारायणपुर ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, ट्रकों की लगी लंबी लाइन, बाधित हुआ आवागमन 

कांग्रेसी पूर्व नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि असल में छलावा पत्र बीजेपी का है, जिनती घोषणाएं इन्होंने की है। अगर वो सच मे लागू कर दी जाए तो पूरे का बजट कम पड़ जायेगा। एक ही घोषणा 4-4 बार करते हैं।

 ⁠

गृहमंत्री ने कसा था तंज

Game over for BJP before elections: दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की भोजपुरी समाज और सेन समाज की घोषणा के बाद तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि ये कुछ भी बोल सकते हैं क्योंकि ये जानते हैं कि उनकी सरकार आना नहीं है। लेना देना कुछ नहीं है। बस सिर्फ़ जनता में भ्रम पैदा करना है। छलावा पैदा करना है।

Read more: Air India में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी सारी डिटेल 

पिछली बार की तरह इस बार इनकी बातों में जनता आने नहीं वाली है। कागज़ी पुलिंदा है, इनका घोषणा पत्रबस री-प्रिंट होने वाला है। तारीखें चेंज होने वाली है। बाक़ी सब पुराना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में