Gifts to potters: कुम्हारों के बीच पहुंचे राज्यसभा सांसद ने किया वादा

Gifts to potters: कुम्हारों के बीच पहुंचे राज्यसभा सांसद ने किया दिवाली गिफ्ट देने का वादा, किया ऐसा काम जिससे खिल उठे दीये बनाने वालों के चेहरे

Gifts to potters: कुम्हारों के बीच पहुंचे राज्यसभा सांसद ने किया दिवाली गिफ्ट देने का वादा, किया ऐसा काम जिससे खिल उठे दिए बनाने वालों के चेहरे

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 18, 2022/7:06 pm IST

Gifts to potters: बड़वानी। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी हमेशा अपने अलग अंदाज की कार्यशैली से जनता के दिलों में अपनी जगह बनाते आए हैं, उनका वही अंदाज मंगलवार को कुम्हार परिवार के बीच देखने को मिला। जब सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी नगर के कुम्हारों के घर पहुंच उनका पुष्पहार, अंगवस्त्र और श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने स्वयं चक्का घुमा कर मिट्टी से दिए बनाकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

ये भी पढ़ें- compensation announcement: प्रशासन ने किया 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान, नदी में डूबने हुई 5 बच्चों की मौत

गिफ्ट देने का किया वादा

Gifts to potters: इस दौरान उन्होंने देखा कि कई कुम्हार साथी पुराने समय के चक्के से अपना जीविकोपार्जन कर रहें है । उन्होंने दीवाली के अवसर पर उन्हें सांसद स्वेच्छानुदान निधि से इलेक्ट्रॉनिक मशीन देने का वादा किया जिससे कि कम समय मे अधिक मात्रा में मिट्टी से बनने वाली सामग्री बनाकर कुम्हार भाई अपना रोजगार चला पाएंगे। तो वहीं इस अवसर पर कुम्हार भाईयों ने राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का धन्यवाद और आभार करते हुए बताया कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने हमारा ऐसा सम्मान नहीं किया, हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें- 2023 विधानसभा चुनाव में थर्ड फ्रंट बिगाड़ सकती है बीजेपी-कांग्रेस का खेल, अन्य दल की तैयारियां हुई तेज

मिट्टी के दिए खरीदने की अपील

Gifts to potters: राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रजापत समाज के हमारे भाई-बहन मिट्टी से सोना बनाने का कार्य कर रहे हैं । इस दीवाली सभी देशवासी मिट्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान अनुसार अधिक से अधिक लोकल फ़ॉर वोकल का इस्तेमाल करते हुए मिट्टी से बने दियों से ही अपने घर-प्रतिष्ठान को रोशन करें ताकि हमारे गरीब कुम्हार भाइयों के बच्चें भी खुशी से दीवाली मना सकें, उनके घर भी खुशियों से जगमगा उठे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें