compensation announcement: प्रशासन ने किया 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान, नदी में डूबने हुई 5 बच्चों की मौत
compensation announcement: प्रशासन ने किया 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान, नदी में डूबने हुई 5 बच्चों की मौत
Attack on school student in Raipur
compensation announcement: कटनी। कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द में देर शाम कटनी नदी के किनारे पिकनिक मनाने के दौरान नहाने गए पांच बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चों के शव नदी से पहले ही बरामद कर लिए गए थे, दो अन्य के शव भी तलाश के बाद नदी से निकाल लिए गए हैं। नदी में डूबे सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच की है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी बच्चों को परिजनों को राज्य शासन ने चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है, वहीं विधायक ने 10-10 हजार की सहायका राशि देने की बात कही है।

Facebook



