सरकारी छात्रावास में खाना बनाते हुए नजर आए छात्रा, लगातार देखी जा रही हैं असुविधाएं, वीडियो हुआ वायरल

Girl student seen cooking food in government hostel, inconveniences are being seen continuously : रसोईया शादी समारोह बिजी है

सरकारी छात्रावास में खाना बनाते हुए नजर आए छात्रा, लगातार देखी जा रही हैं असुविधाएं, वीडियो हुआ वायरल
Modified Date: February 16, 2023 / 08:51 pm IST
Published Date: February 16, 2023 8:49 pm IST

Girl student seen cooking food in government hostel: कटनी : अक्सर माँ बाप अपने बच्चों को छात्रावास इसलिए भेजते है कि उनका बच्चे को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिल सके। लेकिन उन्हें क्या पता कि जिस आस में परिजन अपने बच्चों को छात्रावास भेज रहे है। वही उनके ज़िन्दगी के साथ खिड़वाल हो रहा है। बता दें कि एक ऐसा ही छात्रावास का वीडियो सामने आया है। जहां बच्चो को पढाई की जगह खाना बनवाया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाइरल हो रहा है।

यह भी पढ़े :: कर्मचारियों के वेतन में होगी सीधे 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, सूत्रों के हवाले आई अब तक की सबसे बड़ी जानकारी

छात्रावास में बच्चियां से खाना बनाया जा रहा है

 ⁠

बता दें कि ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड के कन्या छात्रावास से सामने आया है। जहां छात्रावास में रहने वालो बच्चियां से खाना बनाते हुए महिला वार्डन साफ नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की छोटो छोटी छात्राए कन्या छत्रावास में खाना बनाते नजर आ रही हैं। ये पूरा मामला बड़वारा विकासखंड क्षेत्र के भुड़सा ग्राम में स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का है। जहां छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से पढ़ाई करवाने की जगह रसोई का कार्य कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े :: दिल्ली : पुलिस साहिल गहलोत को कश्मीरी गेट में अपराध स्थल पर ले गई

छात्रावास की प्रभारी अधीक्षिका ने कहा रसोईया शादी समारोह बिजी है

बता दें कि जिस छात्रावास का ये वीडियो है वहा भोजन बनाने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए है। सरकार इन छात्राओं की बेहतर देखरेख के लिए छात्रावास प्रभारी को मोटी रकम देती है। इस सम्बन्ध में छात्रावास की प्रभारी अधीक्षिका यशोदा जो वर्तमान में छुट्टी पर है। उनसे इस संबंध में फोन पर जब बात की गई तो वह सफाई देते हुए कहा कि सभी रसोईया शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी ली थी। इसी दौरान बच्चों से काम कराया गया होगा।

यह भी पढ़े :: कर्मचारियों के वेतन में होगी सीधे 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, सूत्रों के हवाले आई अब तक की सबसे बड़ी जानकारी

इसके पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके है

Girl student seen cooking food in government hostel: आपको बता दें बड़वारा क्षेत्र का ये पहला मामला नहीं है, जब बच्चों से पढ़ाई की ऐवज में काम कराया गया हो इससे पहले भी इस तरह के वीडियो एवं खबरे प्रकाश में चुकी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की शायद यही वजह है कि एक बार शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरे मामले पर उच्च अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करते है।

 

 

 


लेखक के बारे में