Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,Damoh Crime News। Image Credit: IBC24 File Image
इंदौर: Girlfriend Killed Boyfriend: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका खुद ही थाने पहुंची और पुलिस को पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस की टीम ने आरोपी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
Girlfriend Killed Boyfriend: मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर जिले के भंवरकुआं थाना के पिपलिया राव क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका ने अपने संस्कार नामक प्रेमी की गला दबाकर हत्याकर दी। मृतक युवक विदिशा का रहने वाला था और इंदौर में बाइक टैक्सी चलाने का काम करता था और उसकी प्रेमिका मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है। युवती ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं युवती खुद अपने प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।