जिला न्यायालय में मच गया हड़कंप, जब युवतियों ने एडवोकेट को जूते-चप्पलों से पीटा, जानिए वजह
युवतियों ने एडवोकेट को जूते- चप्पलों से पीटा! girls beat the advocate with shoes and slippers in court Premises
Advocate Pitai
विदिशा: जिला न्यायालय परिसर के अंदर एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। एडवोकेट भागचंद अहिरवार को कुछ युवतियों एवं उनके साथी दीपक कुमार जैन ने परिसर के अंदर ही जूते- चप्पलों से जमकर पीटाई की। वहां मौजूद लोगों ने मामले का वीडियो भी बना लिया।
एडवोकेट भागचंद अहिरवार एवं दीपक कुमार जैन में वर्ष 2014 से विभिन्न प्रकरणों में विवाद चल रहा है। आज भी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पेशी में शामिल होने आए थे। सिविल लाइन थाना में मामले की शिकायत की गई है। वहीं बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि वो पिटाई करने वाले दीपक जैन एवं उनके परिवार की किसी भी प्रकार की पैरवी नहीं करेंगे, न ही उन्हें कोर्ट परिसर में प्रवेश करने देंगे।

Facebook



