Barwani news: राज्यपाल का बड़वानी दौरा, एनीमिया के जांच शिविर में शामिल होकर जनता से की ये अपील
governors visit to Barwani appeals to the public by joining the anemia check-up camp : राज्यपाल ने टीबी के मरीजों को पोषण वितरित किये
Governor Mangu Bhai Patel is in Barwani
Governor Mangu Bhai Patel is in Barwani: बड़वानी- मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कल से बड़वानी के दौरे पर हैं । इस दौरान उन्होंने जिले के मंत्रियों से मुलाकात की। तो वही आज प्रदेश के राज्यपाल ने बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर सहित सिकलसेल एनीमिया के जांच शिविर में शामिल हुए।
यह भी पढ़े :सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी
राज्यपाल ने टीबी के मरीजों को पोषण वितरित किये
जहा उन्होंने बीमार बच्चों को सर्टिफिकेट दिया। तो वही टीबी के मरीजों को पोषण वितरित किये। इस कार्यक्रम का आयोजन सांसद पटेल की मां सुशीला देवी उमरावसिंग पटेल संस्था के द्वारा सांसद की पत्नी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस दौरान राजपाल ने अपने भाषण में लोगों से अपील की है कि, इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करें।
यह भी पढ़े : Damoh News: सीएम शिवराज का निजी सचिव बताकर ऐसे काम कर रहा था शख्स, पहुंचा सलाखों के पीछे
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री की तारीफ
इसके साथ ही राजपाल ने रक्तदान करने वालो को बधाई देते हुए कहा कि हर माता पिता से अपील की है कि वे बच्चों के सम्बंध करते समय जांच अवश्य करवाएं ताकि अनुवांशिक गुण होने के चलते आने वाली नस्ल इस बीमारी की चपेट में न आ पाए। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री की तारीफ की । साथ ही यह भी कहा की इस बीमारी की चपेट में अधिकतर जनजातीय समुदाय के लोग है।
यह भी पढ़े :सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी
लोगों से सिकलसेल एनीमिया की जांच की अपील की
Governor Mangu Bhai Patel is in Barwani: जिसको देखते हुए प्रधान मंत्री मोदी गम्भीर है और दिल खोलकर इस बीमारी से लड़ने के लिए फंड दे रहे है। तो वही सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि फिलहाल टीबी के करीब 2,758 मरीज है। जिनके लिए उनकी संस्था कार्य कर रही है, उन्होंने कहा बड़ी संख्या में रक्तदान होने पर खुशी जताते हुए लोगों से अपील की है सिकलसेल एनीमिया की वे जांच करवाए ।

Facebook



