Winter School Dress: प्रदेश में बढ़ी ठंड तो छात्रों के स्कूल ड्रेस को लेकर आया नया निर्देश, इस बात के लिए बाध्य नहीं कर पाएगा स्कूल प्रबंधन, उल्लंघन पर होगा तगड़ा एक्शन

प्रदेश में बढ़ी ठंड तो छात्रों के स्कूल ड्रेस को लेकर आया नया निर्देश, Govt implemented New Dress Code for School Students

Winter School Dress: प्रदेश में बढ़ी ठंड तो छात्रों के स्कूल ड्रेस को लेकर आया नया निर्देश, इस बात के लिए बाध्य नहीं कर पाएगा स्कूल प्रबंधन, उल्लंघन पर होगा तगड़ा एक्शन

Winter School Dress. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: November 20, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: November 20, 2025 6:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ठंड में छात्रों को यूनिफॉर्म से अलग गर्म कपड़े पहनने की अनुमति।
  • कक्षा में जूते पहनकर आने पर कोई रोक-टोक नहीं।
  • शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूल समय में बदलाव।

भोपाल। Winter School Dress: सर्दी के बढ़ते असर के बीच मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब ठंड से बचने के लिए छात्र यदि यूनिफॉर्म से अलग रंग या डिज़ाइन के स्वेटर, जैकेट या अन्य गर्म कपड़े पहनकर स्कूल आते हैं तो उन्हें कक्षा में बैठने से नहीं रोका जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला सहायक आयुक्तों और संयोजकों को आदेश जारी किए हैं।

विभाग ने साफ किया है कि विद्यार्थियों की सेहत को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें यूनिफॉर्म के नाम पर परेशान न किया जाए। विद्यार्थियों को गर्म कपड़े पहनने की पूरी छूट दी जाए। किसी भी स्थिति में यह बाध्यता न रखी जाए कि केवल यूनिफॉर्म के ही स्वेटर या रंग-डिज़ाइन के कपड़े पहने जाएं। सर्दी से बचने के लिए जूते पहनकर स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को भी अब किसी तरह की रोक-टोक नहीं की जाएगी। कई स्कूलों में कक्षा के बाहर जूते-चप्पल उतारने की प्रथा रही है, लेकिन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते या चप्पल उतारने के लिए बाध्य न किया जाए।

कई जिलों में बदला गया स्कूलों का समय

Winter School Dress: बता दें कि मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। कई जगहों पर लोग अब दोपहर को भी स्वेटर, मफलर और स्कार्फ लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं। मध्यप्रदेश में कई जिलों में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। छिंदवाड़ा, हरदा, सतना, अनूपपुर, मंडला, रीवा, उमरिया, देवास जिले में स्कूलों का टाइम में बदलाव किया गया है। राजधानी भोपाल और सागर में भी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।