Govt will give subsidy in electricity rates for farmers and poor

किसान और गरीबों के लिए सरकार देगी बिजली दरों में सब्सिडी, सिंचाई उद्वहन योजना को शिवराज कैबिनेट की मंजूरी

Shivraj cabinet decisions : कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 24, 2022/3:09 pm IST

भोपाल। Shivraj cabinet decisions :  शिवराज कैबिनेट ने किसानों और गरीबों के लिए बिजली दरों में सब्सिडी देना का फैसला लिया। इसके साथ ही सिंचाई उद्वहन योजना को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Shivraj cabinet decisions  :  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसानों की फसलों का सर्वे सेटेलाइट से किया जा रहा है। 12 सौ करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को कैबिनेट स्वीकृति मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से ढही दीवार, मलबे में दबने से दो बच्‍चों समेत तीन की मौत

देखें शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले

– किसानों की फसलों का सर्वे सेटेलाइट से होगा
– 12 सौ करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को कैबिनेट की स्वीकृति
– बुरहानपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर की होगी स्थापना
– बिजली में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी
– सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बनेगा अलग केडर
– मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता संशोधन को मंजूरी
– स्वास्थ्य विभाग में 4 संवर्गो के निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति
– राजस्व विभाग में निर्णय युगल पीठ करेगी
– सरकार किसान और गरीबों के लिए देगी बिजली दरों में सब्सिडी
– तीन नवीन पुरूस्का्रों की घोषणा
– स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे पुरूस्कार
– गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
– मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार) पुरस्कार
– आंगनबाड़ी में खिलौने संबंधी चर्चा विस्तार से हुई
– 28 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं
– 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन में रहेंगे
– 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम रहेगा

 
Flowers