Govt Will Kick Out Rojgar Sahayak Who Negligence While Duty District Collector Issues Order

‘ऐसे रोजगार सहायकों को तत्काल निकालें नौकरी से’ जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Govt Will Kick Out Rojgar Sahayak यदि सचिव हो तो निलंबित किया जाए और यदि वे रोजगार सहायक हों, तो उनकी सेवाएं समाप्ति की जाएं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 5, 2022/10:12 am IST

राजगढ़: Govt Will Kick Out Rojgar Sahayak जिले की आंगनवाड़ी केन्द्र निजी भवनों से संचालित नहीं हों। राशि आहरित कर कार्य नहीं करने वाले यदि सचिव तो वे निलंबित हों और यदि वे रोजगार सहायक हों, तो उनकी सेवाएं समाप्ति की जाएं। यह निर्देश कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा नरसिंहगढ़ विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि पुराने सरपंच नवीन सरपंच को चार्ज दें और विधिवत स्टॉक पंजी अनुसार सामग्रियां लौटाएं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राही के आवास के फोटो खींचने और पोर्टल पर अपलोड करने मध्य लगने वाले समय की जांच करें। विलंब होेने पर संबंधित दोषी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Read More: ‘मैं अच्छा नहीं दिखता’ इसलिए नहीं मिलते ज्यादा लीड रोल, मशहूर एक्टर का छलका दर्द 

Govt Will Kick Out Rojgar Sahayak उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों का आवेदकवार समीक्षा के दौरान कडिया सांसी के कतिपय हितग्राहियों द्वारा आवासों में द्वितीय अथवा तृतीय किश्त के लिए गलत लोकेशन की फोटो भेजी है अथवा राशि आहरित कर उसका दुरूपयोग किया हो, के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली की कार्रवाई करने तथा तत्कालीन सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के साथ संबंधित विकासखण्ड समन्वय सहित संबंधित पी.ओ.-ए.पी.ओ. की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

Read More: कर्मचारियों के नियमितीकरण-वेतन पर सामने आया नया अपडेट, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्या कहा?

इस अवसर पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित शिकायतों की जांच स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय सेवकों के नहीं कराने, पटवारी की रिपोर्ट पर कोई भी शिकायत फोर्स क्लोज नहीं करने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को हर घर-नल जल योजना के कनेक्षनों, पाईप लाईन बिछाने हेतु खोदे गए मार्गो की मरम्मत, नल जल प्रदाय की जमीनी हकीकत जानने एवं परियोजान्तर्गत छूटे हुए नामों तथा परियोजना का संचालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं, कि जांच पटवारियों, सचिवों और रोजगार सहायकों से कराने तथा पेयजल पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करके पेयजल का दुरूपयोग अन्य कार्यो (सिंचाई) में करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनप पंचायतों को दिए।

Read More: बोर्ड परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में किया गया बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश 

उन्होंने पुराने तालाबों के गहरीकरण कार्य कराने, अभियान चलाकर थाना प्रभारी के साथ अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण की शिकायतों का मौके पर जाकर निराकरण करने, फौती नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पात्र हितग्राही को राशन नहीं मिलने ताकि शिकायतों को लंबित नहीं रखने तथा मृत हितग्राहियों के नाम शासन की योजनाओं पेंशन, राशन आदि अन्य योजनाओं से काटने एवं दुर्घटना में मृत्यु के प्रकरणों में दुर्घटना स्थल पर व्यक्ति की मृत्यु होने पर संबंधित पंचायतों अथवा नगरीय निकायों से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने और अस्पताल में मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र अस्पताल से ही जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को जननी सुरक्षा एवं प्रसुति सहायता के प्रकरण लंबित नहीं रखने तथा शिकायतों के निराकरण का समय-सीमा में करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

Read More: गोवा में खुलेआम नहीं पी सकेंगे शराब! कड़े हुए नियम… 

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ अंशुमनराज, डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ सहित सहायक यंत्री-उपयंत्री एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers