प्रदेश में 61 पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर जीएसटी की छापे मारी, टीम ने करोड़ो रूपए किए जब्त
GST raids were conducted at the locations of 61 firecracker traders in the state, the team seized crores of rupees
GST team seized crores of rupees
GST raids in madhya pradesh; भोपाल: दिवाली से पहले जीएसटी की टीम ने मध्यप्रदेश के कई पटाखा व्यापारियों के ठिकानों में छापे मारी की। इस दौरान टीम ने 22 जिलों के 61 पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने कार्रवाई की। छापे मारी कर 35 से 40 करोड़ रूपए की टैक्स चोरी पकड़ी। इस छापे मारी में करीबन 61 व्यापारियों के 160 व्यावसायिक ठिकानों पर टीम ने छापा मार करवाई की। इस कार्रवाई के दौरान जीएसटी की टीम ने 6 करोड़ कराए जमा किये। बता दें कि टीम ने डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर टैक्स चोरी पकड़ी। लगातार टैक्स चोरी की खबरे टीम को मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पठाखे दुकानों पर जीएसटी की टीम ने की छापेमारी
GST raids in madhya pradesh; इसके पहले हाल ही में स्टेट जीएसटी की टीम ने जबलपुर में छापेमार कार्रवाई की। ये कार्रवाई जबलपुर के मुकादम गंज पटाखा मार्केट और ग्रीन सिटी पटाखा मार्केट में किया गया। जहां एक साथ 16 व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा गया. इस छापे में कई ऐसे व्यापारियों का पता चला है, जिन्होंने लाखों रुपए की टैक्स चोरी की है. हालांकि जांच में कुल कितने टैक्स की चोरी की गई है, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

Facebook



