Guest teachers spoke against the government, on this day will show

अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, इस दिन प्रदेशभर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Guest teachers spoke against the government, on this day will show strength across the state

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 26, 2022/1:39 pm IST

Guest teachers spoke against the government: भोपाल : जहां एक ओर मप्र के 75 हजार से ज्यादा टीचर्स पिछले 10 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है तो वहीं अब दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर से सरकार को काम बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है। इस बारे में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हमने अपने भविष्य को लेकर सैकड़ो बार ब्लॉक स्तर,जिला स्तर से लेकर भोपाल में प्रदेश स्तर तक धरना/ रैली / ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षण कराना चाहा और अपना भविष्य सुरिक्षत करने की माँग रखी।

यह भी पढ़े: Danteshwari Mata को चढ़ा पहला जोड़ा | पहले दिन किन्नर समाज ने चढ़ाई श्रृंगार सामग्री…

शिक्षकों ने काम बंदकर हड़ताल करने की दी चेतावनी

Guest teachers spoke against the government: लेकिन सरकार ने आज तक ऐसी कोई नीति नही बनाई जिससे हमारा हित हो सके। अब हमने नियमितीकरण की मांग को लेकर हमने प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षण कराने प्रदेश स्तरीय रणनीति बनाई है। प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक 10 अक्टूबर को भोपाल में आकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे और जब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। बता दें कि अगर अतिथि शिक्षक भी कामबंद हड़ताल करेंगे तो स्कूल में शिक्षा व्यवस्था पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि प्रदेश में 70 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक है जिनके भरोसे स्कूल चल रहे है।

यह भी पढ़े: माता शारदा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं मैहर? रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी सूची

 
Flowers