Guna News: अपनी पत्नी को एक रात के लिए मेरे पास भेज दो..पैसा माफ कर दूंगा, कर्ज की आड़ में शख्स ने की गंदी डिमांड

Guna News: आरोपी ने पीड़ित की मोटरसाइकिल तक छीन ली और पैसे माफ करने के बदले उसकी पत्नी को एक रात के लिए भेजने जैसी अमानवीय और शर्मनाक मांग रखी। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी गईं।

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 11:10 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 11:18 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कर्ज की आड़ में महिला के शोषण का सनसनीखेज मामला
  • राशि माफ करने के बदले पत्नी को ‘एक रात’ भेजने की डिमांड
  • विरोध पर जान से मारने की धमकी

गुना: Guna News, गुना जिले के मधुसूदनगढ़ से अवैध वसूली और महिला शोषण का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी से 12 हजार रुपये उधार लिए गए थे, जिसके बदले अब तक करीब 42 हजार रुपये चुका दिए गए। इसके बावजूद आरोपी ने उधारी खत्म मानने से इनकार करते हुए दबाव बनाना जारी रखा।

आरोप है कि आरोपी ने पीड़ित की मोटरसाइकिल तक छीन ली और पैसे माफ करने के बदले उसकी पत्नी को एक रात के लिए भेजने जैसी अमानवीय और शर्मनाक मांग रखी। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी गईं।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर भी गहरी चोट

Guna News, यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर भी गहरी चोट है। पीड़ित परिवार का कहना है कि थाने में शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपी के हौसले और बढ़ गए।

मजबूर होकर पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन महिला शोषण जैसे संगीन आरोपों पर सख्त कार्रवाई करेगा, या पीड़ित परिवार को अभी और इंतजार करना पड़ेगा?

इन्हे भी पढ़ें: