Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन में ‘अश्लील हरकत’ का वीडियो वायरल, युवक-युवती पर मामला दर्ज

Ghaziabad News: घटना 24 नवंबर 2025 की बताई जा रही है, जब ट्रेन संख्या 23 दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी। तभी ट्रेन में ही युवक-युवती ने सूनेपन का लाभ उठाकर शारीरिक संबंध बनाया। इस​का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन में ‘अश्लील हरकत’ का वीडियो वायरल, युवक-युवती पर मामला दर्ज

Namo Bharat train couple video News, social media

Modified Date: December 23, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: December 23, 2025 9:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रीमियम कोच में सफर कर रहे एक युवक और युवती
  • सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य किया
  • सूनेपन का लाभ उठाकर शारीरिक संबंध बनाया

गाजियाबाद: Ghaziabad News, नमो भारत ट्रेन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। ट्रेन के प्रीमियम कोच में अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। घटना 24 नवंबर 2025 की बताई जा रही है, जब ट्रेन संख्या 23 दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी। तभी ट्रेन में ही युवक-युवती ने सूनेपन का लाभ उठाकर शारीरिक संबंध बनाया। इस​का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Namo Bharat train couple video , एफआईआर के अनुसार, प्रीमियम कोच में सफर कर रहे एक युवक और युवती ने सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य किया, जिससे सार्वजनिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंची। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296 और 77 के तहत केस दर्ज किया गया है।

FIR 22 दिसंबर 2025 की रात मुरादनगर थाना में दर्ज

Ghaziabad News, शिकायत दुष्यंत कुमार, सुरक्षा प्रमुख (DBRRTS विभाग) ने दर्ज कराई। एफआईआर 22 दिसंबर 2025 की रात मुरादनगर थाना में दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह कंपनी के नियमों का उल्लंघन और कानूनन अपराध माना गया।

 ⁠

एनसीआरटीसी के तहत कार्यरत कंपनी ने संबंधित ट्रेन ऑपरेटर को 3 दिसंबर 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो, एफआईआर की प्रति और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com