मना करने के बावजूद ऐसा काम कर रहा था भाजपा कार्यकर्ता, सिंधिया बोले- “मत करो भाई…”
Scindia guna video ज्योतिरादित्य सिंधिया के मना करने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता बरसाता रहा फूल, सिंधिया बोले, "मत करो भाई"
Scindia guna video
Scindia guna video: गुना। गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यकर्ता के प्रेम के आगे बेबस हो गए। एक कार्यकर्ता अपनी फरियाद लेकर उनके पास आया था। वह अपने साथ माला और गुलाब की पंखुड़ियां लाया था। इन्हें वह सिंधिया के ऊपर बरसाना चाह रहा था। सिंधिया लगातार उससे मना करते रहे, लेकिन अंत मे उसने थैली भरी पंखुड़ियों को उनके ऊपर डाल दिया। सिंधिया कहते रहे कि वह उसका काम करा देंगे, लेकिन ये फूल मत बरसाओ। लेकिन, कार्यकर्ता नहीं माना और अपनी इच्छा पूरी कर के ही दम लिया।
फूल बरसाने की जिद
Scindia guna video: सिंधिया सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मिल रहे थे। कई कार्यकर्ता अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा नेता और गुना विधानसभा से टिकट मांग रहे राजू पंत उनसे मिलने पहुंचे। उनके एक हाथ मे फूलों की माला और दूसरे हाथ मे एक थैली थी। उस थैली में गुलाब की पंखुड़ियां भरी थीं। राजू पंत ने पहले आकर सिंधिया को माला पहनाई। इसके बाद थैली में से गुलाब की पंखुड़ियां निकालकर सिंधिया के ऊपर बरसाने लगे। सिंधिया ने उन्हें ऐसा न करने को कहा। लेकिन राजू पंत ने जिद पकड़ ली।
महाराज को देख भावुक हुए पंत
Scindia guna video: सिंधिया ने कहा कि ये मत करो। तुम मेरे दिल के आदमी हो। लेकिन इसके बाद भी राजू पंत पंखुड़ियां डालने की जिद करने लगे। वह बेहद भावुक होकर बोले कि निवेदन कर रहा हूं महाराज। सिंधिया ने कहा कि निवेदन करो। राजू पंत ने कहा कि SP साहब से करा दो। इस पर सिंधिया ने कहा कि मैं करा दूंगा राजू…ये फूल बरसाना तो बंद करो। इतना सुनते ही राजू पंत ने पंखुड़ियों से भरी पूरी थैली सिंधिया के ऊपर बरसा दी। इस पर सिंधिया भी मुस्कुराने लगे। इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें- राजधानी में लागू हुई धारा 144, इस क्षेत्र में नहीं कर पाएंगे ये काम, जानें वजह
ये भी पढ़ें- सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित, वेतन को लेकर बड़ा अपडेट, सत्र से पहले विस अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

Facebook



