Guna News: हैकर्स के निशाने में आए जिला कलेक्टर…फेसबुक ID हैक कर लोगों से मांग रहे पैसे, जिला प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

Guna News: हैकर्स के निशाने में आए जिला कलेक्टर...फेसबुक ID हैक कर लोगों से मांग रहे पैसे, जिला प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

Guna News: हैकर्स के निशाने में आए जिला कलेक्टर…फेसबुक ID हैक कर लोगों से मांग रहे पैसे, जिला प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

Guna News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: June 6, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: June 6, 2025 4:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की फेसबुक ID हैक।
  • साइबर अपराधियों ने फेसबुक ID हैक कर लोगों से मांगे रुपए।
  • जिला प्रशासन ने की जनता से सतर्क रहने की अपील।

गुना। Guna News: गुना से बड़ी खबर गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। साइबर ठगों ने ठगी करने की भी कोशिश की है! फेसबुक के जरिये msg भेजकर कुछ लोगों से पैसे मांगने की खबर भी सामने आई है। पता चलते ही गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने तत्काल पुलिस से भी शिकायत की है। चौंकाने वाली खबर इसलिए है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए व्यक्ति की ही आईडी हैक हो गई है। जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल की फेसबुक आईडी को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है।

Read More: Sharmistha Panoli Released: जेल से बाहर निकलीं शर्मिष्ठा पनोली, कल ही हाईकोर्ट से मिली थी जमानत, जानें किस वजह से हुई थी गिरफ्तार

बताया जा रहा है हैकर कलेक्टर के नाम का और उनके फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए उन्होंने अपील की है कि, अगर किसी भी तरह का फेसबुक मैसेज किसी व्यक्ति के पास पहुंचे तो सतर्क रहे हैं। जब तक पुलिस इस साइबर अपराधी का पता नहीं लगा लेती। चूंकि मैसेज कलेक्टर की आधिकारिक आईडी से भेजे जाने के कारण लोग भ्रमित ना हो। जैसे ही यह मामला सामने आया प्रशासन सतर्क हो गया। आईटी सेल भी इस पर निगरानी कर रहा है।

 ⁠

Read More: India-Pakistan Ceasefire: “सिंदूर के सौदागर चुप क्यों हैं?” पीएम मोदी की विदेश नीति पर सुप्रिया श्रीनेत का वार, ट्रंप-पुतिन से सीजफायर डील का खुलासा

Guna News: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, साइबर सेल पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जिस व्यक्ति ने इस आईडी को हैक किया है वह कहां बैठकर इसका उपयोग कर रहा है। हैकर कहां से और किन माध्यमों से ऑपरेट कर रहा था। कलेक्टर किशोर कन्याल ने खुद अपील की है कि “मेरी फेसबुक आईडी हैक हुई है। कोई भी मेरे नाम पर पैसे की मांग पर भरोसा न करे।” प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सावधान रहें, किसी भी संदिग्ध मैसेज की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

 

 


लेखक के बारे में