Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Crime News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
गुना: Guna Crime News: गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र स्थित दर्जी मोहल्ला में बुधवार रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Guna Crime News: जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10:30 बजे गोविंद नामदेव के बेटे का एक दोस्त उससे मिलने आया था और उसने अपनी स्कूटी गोविंद के भांजे मनोज नामदेव के घर के बाहर खड़ी कर दी। इसी बात को लेकर मनोज ने आपत्ति जताई और विवाद करने लगा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मनोज के परिजन किरण नामदेव, पीयूष नामदेव और विश्वास नामदेव भी मौके पर पहुंच गए। चारों ने मिलकर गोविंद के साथ जमकर मारपीट की और उस पर पत्थरों व ईंटों से हमला कर दिया।
Guna Crime News: गंभीर रूप से घायल गोविंद को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से भोपाल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही गोविंद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पहले मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन गोविंद की मौत के बाद अब धारा 302 (हत्या) समेत अन्य संबंधित धाराएं जोड़ी जा रही हैं। कैंट थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।