Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस ज़िले को दी कई विकास कार्यों की सौगात, एक ही झटके में खत्म हो जाएंगी शहर की ये परेशानियां, सीएम को लेकर कही बड़ी बात

गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ₹52 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें दो बड़े रोड ओवर ब्रिज, नगर वन और बिजली, सड़क, शिक्षा व खेल से जुड़ी परियोजनाएँ शामिल हैं।

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस ज़िले को दी कई विकास कार्यों की सौगात, एक ही झटके में खत्म हो जाएंगी शहर की ये परेशानियां, सीएम को लेकर कही बड़ी बात

Jyotiraditya Scindia / Image Source : IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: November 27, 2025 / 11:23 pm IST
Published Date: November 27, 2025 8:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिंघवासा में करीब ₹52 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
  • गुना का पहला नगर वन – ओपन जिम, बच्चों का खेल क्षेत्र और थीम पार्क होंगे।
  • प्रवास पर कुल लगभग ₹200 करोड़ की योजनाएँ शुरू की जा रही हैं

गुना : मध्य प्रदेश के गुना ज़िले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया। उन्होंने आज सिंघवासा में करीब ₹52 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में दो बड़े रोड ओवर ब्रिज, गुना का पहला नगर वन और बिजली, सड़क, शिक्षा व खेल से जुड़े कई काम शामिल हैं।

दो बड़े रोड ओवर ब्रिज की सौगात

Jyotiraditya Scindia : मिली जानकारी के अनुसार, सिंघवासा को करोड़ों की सौगात मिली है। इनमें दो बड़े रोड ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। इनमें पंचमुखी हनुमान मंदिर रोड ओवर ब्रिज (₹20.64 करोड़) और मावन रोड ओवर ब्रिज(₹30.42 करोड़) शामिल हैं। इन दोनों योजनाओं से जलभराव, ट्रैफिक जाम और भारी वाहनों की समस्या खत्म होगी, साथ ही यात्रियों, किसानों, व्यापारियों और छात्रों को तेज व सुरक्षित रास्ता मिलेगा।
वहीं, गुना में भी ग्रीन इंडिया मिशन के तहत लगभग ₹1 करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा। यहां ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, स्मृति वन, नक्षत्र वन जैसे थीम पार्क होंगे। भविष्य में वॉटर स्पोर्ट्स और पर्यटन की भी संभावनाएँ बढ़ेंगी और ऊर्जा, सड़क, शिक्षा और खेल को बढ़ावा मिलेगा।

सपनों की नींव है ये परियोजनाएँ : सिंधिया

Jyotiraditya Scindia : सिंधिया ने बताया कि इस प्रवास पर कुल लगभग ₹200 करोड़ की योजनाएँ शुरू की जा रही हैं। इन योजनाओं में 4 नए बिजली सब-स्टेशन, 7 नई सड़कें, हाई स्कूल भवन, गुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुना वाटर स्कीम शामिल हैं। योजनाओं को उन्होंने “सपनों की नींव” बताते हुए कहा कि परियोजनाएँ लोगों के जीवन में सीधा सुधार लाएँगी और क्षेत्र को नई दिशा देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गुना तेजी से विकसित हो रहा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।