GAIL Plant Guna : गैस प्लांट के पास बड़ा हादसा, देखते ही देखते ही आग का गोला बना ट्रक, इस वजह से लगी भीषण आग
गुना ज़िले के विजयपुर में गेल प्लांट के पास पार्किंग क्षेत्र में छोटे सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग फैलकर गैस टैंकर और कई वाहनों को अपनी चपेट में ले गई। फायर ब्रिगेड ने स्थिति नियंत्रित की और कारणों की जाँच जारी है।
GAIL Plant Guna / Image Source : IBC24
- गुना ज़िले के विजयपुर में गेल प्लांट के पास भीषण आग की घटना।
- पार्किंग में खाना बनाते समय छोटे सिलेंडर में आग लगने से बड़ा हादसा।
- गैस टैंकर समेत कई वाहन जलकर खाक, कारणों की जाँच जारी।
GAIL Plant Guna गुना : मध्य प्रदेश के गुना ज़िले के विजयपुर स्थित गेल प्लांट के पास बड़ा हादसा हो गया। गेल की पार्किंग में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख पूरे इलाके में अफरा–तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि कई अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पा लिया गया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों की जाँच में पुलिस जुट चुकी है।
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग
GAIL Plant Guna मिली जानकारी के अनुसार हादसा पार्किंग में खाना बनाते समय हुआ, जब कुछ लोग एक छोटे गैस सिलेंडर का उपयोग कर खाना बना रहे थे। पहले छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गई, फिर आग ने जल्द ही गंभीर रूप ले लिया। आग की लपटें गैस टैंकर तक पहुँच गईं। आग इतनी भयानक थी कि गैस टैंकर धूँ–धूँ कर जल उठा।
GAIL Plant Guna आग लगते ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और पार्किंग स्थल में हड़कंप मच गया। टैंकर का आधे से अधिक हिस्सा जलकर राख हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि परिसर में खड़े कई अन्य वाहन भी इस भीषण आग की चपेट में आ गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तुरंत मौके की ओर रवाना हो गईं। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आग लगने के कारणों की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है। फ़िलहाल इस पूरे घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, देश का सबसे पहला IPHL बना जिला अस्पताल पंडरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
- Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज
- Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल
- Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Facebook



