MP Guna News: गुना में एक और बड़ी कार्रवाई.. पूर्व RTO पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज, बन चुकी है उपायुक्त
MP Guna Latest News
गुना: पिछले दिनों एमपी के गुना में ह्रदय विदारक घटना सामने आई थी। यहाँ एक यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे के बाद ट्रक आग की लपटों में घिर गया था। इस वजह से एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों की जलकर मौत हो गई थी।
सीएम मोहन यादव इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया था। वे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशि का भी ऐलान किया था। उन्ही के निर्देश पर गुना के कलेक्टर, एसपी, आरटीओ और नगरपालिका के अधिकारी का तबादला भी कर दिया गया था। जाँच कमेटी का गठन इस पूरे प्रकरण में किया गया था।
वही इस हादसे के बाद गुना की पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मौजूदा समय में परिवहन आयुक्त मधु सिंह पर बड़ी कार्रवाई सामने आई हैं। ग्वालियर में पदस्थ ट्रांसपोर्ट विभाग की डिप्टी कमिश्नर मधु सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 471, 197,198, 463,465 के तहत केस दर्ज किया गया हैं। मधु सिंह वर्तमान में परिवहन उपायुक्त हैं। वह गुना के बाद, शिवपुरी, मुरैना में भी पदस्थ रही। इस दौरान वह कई तरह के विवादों में घिरी रही। मधु सिंह पर रिश्वतखोरी, अवैध रजिस्ट्रेशन सहित गंभीर आरोप लग चुके है। सीएम डॉ मोहन यादव के पास भी इसकी शिकायत पहुंची थी जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई सामने आई हैं।

Facebook



