Guna Stadium: खेल जगत को मिली नई उड़ान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण का ऐलान
Guna Stadium: खेल जगत को मिली नई उड़ान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण का ऐलान
Guna Stadium/ Image Credit: IBC24
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में किया अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण की घोषणा
- 25 करोड़ रुपये की लागत से होगा स्टेडियम का निर्माण
- इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा
गुना। Guna Stadium: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। 25 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण की घोषणा कर उन्होंने क्षेत्र के खेल विकास को नई दिशा देने का संकल्प लिया है। यह घोषणा सांसद खेल महोत्सव के मंच से की गई, जहां हजारों खेलप्रेमी और युवा उत्साह से भरे हुए थे। नया स्टेडियम सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि गुना के खेल भविष्य की नींव है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर निखार सकें। इससे गुना खेल प्रतिभाओं की नई राजधानी बनने की ओर अग्रसर होगा।
खेल महोत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि, “गुना के युवाओं में असीम प्रतिभा है। उन्हें सही मंच और संसाधन मिलें, यही हमारा संकल्प है। यह स्टेडियम आने वाले वर्षों में न केवल गुना बल्कि पूरे प्रदेश के खेल विकास का केंद्र बनेगा।” यह स्टेडियम केवल खेल जगत का विकास ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास का भी प्रतीक बनेगा।
इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और गुना खेल पर्यटन के मानचित्र पर उभरकर आएगा। सिंधिया ने खेल प्रेमी युवाओं को साधने की कोशिश की, जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गुना के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह सौगात युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



