Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियरः Gwaliyor Anukampa Niyukti Fraud: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में एक बार फिर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की मौत पर परिवार के तीन लोगों ने अनुकंपा नियुक्ति ले ली। पिता को मृत बताकर पहले बड़े बेटे ने नौकरी ले ली। फिर मौत के बाद छोटे बेटे ने नौकरी ज्वाइन कर ली। अब बड़े बेटे की मौत पर उनकी पत्नी को नियुक्ति दी गई है। इस खुलासे से अब विभाग में हड़कंप मच गया है।
Read More : LIC Share Price: तिमाही नतीजों के बाद LIC पर आया ब्रोकरेज का भरोसा, बोले- अब उड़ेगा स्टॉक
Gwaliyor Anukampa Niyukti Fraud: मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के पीएचई विभाग में पंप अटेंडर के रूप में सेवा देने वाले भूप सिंह राजपूत को उनके बड़े बेटे रवि ने कागजों में मृत बताकर उनकी जगह पर अनुकंपा नियुक्ति ले ली, जबकि भूप सिंह उस समय उसी विभाग में नौकरी कर रहे थे. रवि राजपूत को 5 सितंबर 2008 को हेल्पर की नौकरी दी गई। इसके बाद जब भूप सिंह राजपूत की सच में 30 अक्टूबर 2021 को मौत हो गई तो उनके छोटे बेटे पुष्पेंद्र को 10 फरवरी 2023 को कार्यभारित स्थापना में (अराज्यस्तरीय) चौकीदार बनाया गया।
हद तो तब हो गई जब बड़े बेटे रवि की मौत हो गई तो उसकी जगह पर उसकी पत्नी उमा राजपूत को अनुकंपा नियुक्ति दी गई. जानकारी के अनुसार बड़े बेटे रवि राजपूत की 12 जून 2022 को मौत हो गई, जिस पर उसकी पत्नी उमा राजपूत ने अनुकंपा के लिए आवेदन किया और जांच समिति के फैसले के बाद 5 अक्टूबर 2023 को उमा को सहायक केमिस्ट के पद पर नियुक्ति दे दी गई। जिस परिवार में केवल एक ही अनुकंपा नियुक्ति होनी थी, वहां पर तीन-तीन नौकरियां ली गई।