Gwalior Drunken Doctor: शराब पीकर हंगामा करने के मामले में डॉक्टर ने ​दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ सजिश रची है

Gwalior Drunken Doctor: शराब पीकर हंगामा करने के मामले में डॉक्टर ने ​दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ सजिश रची है! Vinod Batham gave clarification

Gwalior Drunken Doctor: शराब पीकर हंगामा करने के मामले में डॉक्टर ने ​दी सफाई, कहा- मेरे खिलाफ सजिश रची है
Modified Date: June 14, 2023 / 11:20 am IST
Published Date: June 14, 2023 11:20 am IST

ग्वालियर। Gwalior Drunken Doctor मुरार जिला अस्पताल में डॉक्टर ने शराब पीकर हंगामा किया था। हॉस्पिटल में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और अन्य स्टाफ के साथ भी बदसलुकी की थी। मामला सामने आने के बाद डॉक्टर विनोद बाथम की मुश्किले बढ़ गई। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर ने अपने सहयोगी पर पहले मारपीट का अरोप लगाया। जिसके बाद अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 3 जांचों के आदेश दिए है।

Read More: ‘सम्मेलनों’ की पूर्णाहुति.. क्या तय हुई रणनीति? क्या अपनी रणनीति से पिछली जीत को रिपीट कर पाएगी कांग्रेस? 

Gwalior Drunken Doctor CCTV फुटेज में डॉक्टर विनोद बाथम को लोग मारते हुए दिख रहे हैं। डॉक्टर विनोट बाथम ने अरोप लगाया है कि मैं विकलांग हूं। ये लोग मुझसे रंजिश रखते है, इसलिए मेरे खिलाफ सजिश रची है।

 ⁠

Read More: Happy Birthday Raj Thackeray : परिवार से नाराज होकर बनाई खुद की पार्टी, विवादों से घिरा रहा जीवन, राज ठाकरे के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

आपको बता दें कि शराब पीकर हंगामा करने के मामले में डॉ विनोद कुमार बाथम को तत्काल प्रभाव से मुरार जिला चिकित्सालय से भी हटा दिया गया है। नशे में हंगामा करने पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ राम प्रकाश राजोरिया ने इस मामले की जांच के लिए 2 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।