Gwalior News: दशहरे के दिन भिड़ गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और भाजपा पार्षद, शमी पूजन के दौरान हुआ विवाद
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शमी पूजन के दौरान बीजेपी पार्षद मोहित जाट और सुरक्षाकर्मी के बीच विवाद हुआ। सुरक्षाकर्मी ने पार्षद को रोका तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और धमकी भी दी। मौके पर पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।
(Gwalior News ।। Image Credit: IBC24 News)
- ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शमी पूजन के दौरान विवाद।
- बीजेपी पार्षद मोहित जाट और सुरक्षाकर्मी के बीच तीखी कहासुनी।
- सुरक्षाकर्मी ने पार्षद को सुरक्षा जांच के दौरान रोका।
Gwalior News: ग्वालियर में आयोजित शमी पूजन के दौरान उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और बीजेपी पार्षद मोहित जाट के बीच कहासुनी हो गई। सिंधिया अपने पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां यह विवाद सामने आया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच के तहत मोहित जाट को सुरक्षाकर्मी द्वारा रोका गया, जिससे वह नाराज हो गए और मामला तेजी से बढ़ गया।
दरअसल, ग्वालियर में आयोजित शमी पूजन के दौरान उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और बीजेपी पार्षद मोहित जाट के बीच तीखा विवाद हो गया। घटना उस समय की है जब सिंधिया अपने पारिवारिक कार्यक्रम के तहत शमी पूजन करने पहुंचे थे, जहां यह विवाद सामने आया।
सुरक्षा जांच के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ चल रहे पार्षद मोहित जाट को कार्यक्रम स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने रोक दिया। यह रोक सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई थी, लेकिन पार्षद मोहित जाट नाराज हो गए और वह भड़क गए। उन्होंने सुरक्षाकर्मी से न केवल बहस की बल्कि उससे बहस करते हुए देख लेने की धमकी भी दी और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस जवानों ने स्थिति को संभाला
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह झड़प कुछ देर तक चली, जिससे माहौल काफी गर्म हो गया था। इस बीच घटना स्थल पर मौजूद पुलिस जवानों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद माहौल कुछ देर तक शांत रहा और फिर कार्यक्रम बिना किसी बाधा के आगे बढ़ा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Stock Market Today 3 October: गिफ्ट निफ्टी का नरम इशारा, आज सपाट रह सकती है बाजार की चाल
- Avika Gor Wedding: अविका गौर ने शेयर की शादी की मनमोहक तस्वीरें, मेहंदी में नाम ढूंढते दिखे मिलिंद
- iPhone 17 Pro Max: पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानिए भारत से ज्यादा सस्ता है या महंगा?

Facebook



