Avika Gor Wedding: अविका गौर ने शेयर की शादी की मनमोहक तस्वीरें, मेहंदी में नाम ढूंढते दिखे मिलिंद
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी रचा ली है। शादी के बाद की खूबसूरत तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अविका और मिलिंद का प्या भरा अंदाज फैंस का दिल जीत लिया है। यह खास मौका न केवल कपल के लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद यादगार बन गया है।
(Avika Gor Wedding, Image Credit: Avika Gor instagram)
- अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने लिए सात फेरे
- इंस्टाग्राम पर वायरल हुईं शादी की खूबसूरत तस्वीरें
- ‘बालिका से वधू तक’ कैप्शन ने जीता फैंस का दिल
मुंबई: Avika Gor Wedding: टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लेकर जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की है। यह पल सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बहुत खास और यादगार बन गया है। अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका पारंपरिक लुक और दूल्हे मिलिंद चंदवानी का स्टाइलिश लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अविका ने तस्वीरों के साथ एक प्यारा कैप्शन भी लिखा – ‘बालिका से वधू तक‘, जो उनके नए जीवन की शुरुआत को खूबसूरती के साथ बयां करती है।
सेट पर रचाई शादी, कई सेलिब्रिटीज बने गवाह
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी टीवी रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर संपन्न हुई। इस खास मौके पर टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में मौजूद मेहमानों ने इस दिन को और भी यादगार बना दिया।
मेहंदी में नाम ढूंढ़ते दिखे मिलिंद

(Avika Gor Wedding, Image Credit: Avika Gor instagram)
एक तस्वीर में मिलिंद को अविका की मेहंदी में अपना नाम खोजते हुए देखा जा सकता है। यह रस्म भारतीय शादियों की एक प्यारी और अनोखी परंपरा मानी जाती है। दोनों की बॉन्डिंग और रोमांस इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है।
नवविवाहित जोड़े का पारंपरिक लुक

(Avika Gor Wedding, Image Credit: Avika Gor instagram)
शादी के दिन अविका ने सुर्ख लाल लहंगे में पन्ना (एमराल्ड) ज्वेलरी पहनकर सभी का दिल जीत लिया, वहीं मिलिंद गोल्डन शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे। दोनों का यह रॉयल लुक सोशल मीडिया पर खूब तारीफे हो रही हैं।
सेलिब्रिटी गेस्ट्स ने बढ़ाया शादी का रंग
इस भव्य शादी समारोह में कई दिग्गज सेलेब्स ने शिरकत की। इनमें सोनाली बेंद्रे, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, हिना खान, रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर, फहाद अहमद, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और ममता व सुदेश लहरी शामिल थे। शादी समारोह की रौनक बढ़ाने के लिए फराह खान, कृष्णा अभिषेक, राखी सावंत और बिग बॉस 17 फेम समर्थ जुरेल भी मौजूद थे।
फैंस ने दी शुभकामनाएं
उनकी शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। अविका और मिलिंद की जोड़ी को लोग ‘परफेक्ट कपल’ बता रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- NWR Railway Recruitment 2025: रेलवे में 10वीं-ITI पास के लिए सुनहरा अवसर, अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन कल से हो रहा शुरू
- iPhone 17 Pro Max: पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानिए भारत से ज्यादा सस्ता है या महंगा?
- Flipkart Big Billion Days Sale 2025: बिग बिलियन डे का Final Day आज, iPhone से लेकर Pixel तक मिल रहे जबरदस्त डिस्काउंट में ये 5 स्मार्टफोन्स

Facebook



