Dengue case in MP: प्रदेश के इस जिले में डेंगू का विस्फोट.. 17 बच्चों सहित 70 मरीजों की हुई पुष्टि, मचा हडकंप
Dengue case in MP: प्रदेश के इस जिले में डेंगू का विस्फोट.. 17 बच्चों सहित 70 मरीजों की हुई पुष्टि, मचा हडकंप
Dengue active case in MP
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर जिले में इन दिनों डेंगू पैर पसारे हुए है। इन दोनों जिलों में लगातार डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। बात करें आज की तो आज केवल ग्वालियर में ही डेंगू के 70 नए मरीज मिले हैं।
Read more: MP Weather News: प्रदेशभर में सर्दी की आहट… इस दिन से पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि जिला अस्पताल में 267 सैंपल की जांच हुई ती, जिसमें 17 बच्चों सहित 70 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, पीड़तों में ग्वालियर जिले के 32 मरीज़, अन्य जिलों के 38 मरीज़ शामिल हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 643 पहुंच चुका है।

Facebook



