Gwalior Fake TTE Arrest: सीट दिलाने के नाम पर वसूली कर रहा था फर्जी टीटीई.. यात्री ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो, अब हिरासत में

यात्रियों को संदेह होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया और रेलवे अकाउंट को टैग किया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Gwalior Fake TTE Arrest: सीट दिलाने के नाम पर वसूली कर रहा था फर्जी टीटीई.. यात्री ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो, अब हिरासत में

Gwalior fake TTE Arrest

Modified Date: October 23, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: October 23, 2025 12:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस से एक फर्जी टीटीई गिरफ्तार
  • नकली टीटीई निकाल फौजी
  • सीट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली

Gwalior Fake TTE Arrest: ग्वालियर: पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस से एक फर्जी टीटीई को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये नकली टीटीई कोई ठग नहीं बल्कि एक फौजी था। यात्रियों को संदेह होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाया और रेलवे अकाउंट को टैग किया। घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पुणे से जम्मूतवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में अचानक एक व्यक्ति खुद को टीटीई बताने लगा। झांसी से ग्वालियर के बीच में यात्रियों को सीट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली शुरू कर दी। सीट मिलने के नाम पर यात्री उसे पैसे देने लगे। उसी वक्त एक यात्री को उस पर संदेह हुआ और उसने वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर रेल्वे अकाउंट पर शिकायत करते हुए रेलवे अकाउंट को टैग करके वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो जरी होते ही रेलवे की पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर जाकर उक्त फर्जी टीटीई को हिरासत में ले लिया।

कौन है आरोपी ?

Gwalior Fake TTE Arrest: बताया जा रहा है आरोपी कोई ठग नहीं बल्कि बबीना में पदस्थ एक फौजी है, जिसकी पहचान कमाल पांडेय के रूप में हुई है। फिलहाल इस पूरी घटना के आरोपी फौजी कमाल पांडेय को हिरसत में लेकर आरपीएफ थाने में कड़ाई से पूछताछ के जा रही है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :

युक्तियुक्तकरण में स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के​ खिलाफ कार्रवाई तय, स्कूल शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में 

मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव

 

 


लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।