BJP के बदजुबान विधायक ! कांग्रेस के सीनियर नेताओं को कहे अपशब्द
Bjp MLA preetam lodhi: पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के चुनाव लड़ने पर भी विधायक प्रीतम लोधी ने तंज कसा। वहीं बिना नाम लिए दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। प्रीतम ने कहा कि ये बुड्ढे ठुड्डे क्या काम है... ये बंटाधार ये क्या काम के, अब ये घर बैठ जाए, चैन की नींद सोए
Bjp MLA preetam lodhi
Bjp MLA preetam lodhi: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एक बीजेपी के बदजुबान विधायक प्रीतम लोधी हैं। जिन्होनें कांग्रेस के सीनियर ओर बुजुर्ग नेताओं को लेकर अपशब्द कहा है। प्रीतम लोधी ने कहा है, कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस को चंबल की गहराइयों में डूबो दिया, राहुल जी कहां से इसको ऊपर ला पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय तो आपको पता ही है… भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल राम राज्य स्थापित करना चाह रही है पूरे देश के अंदर, भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है, इसमें तो चंबल की गहराइयों में कांग्रेस के जितने भी बुड्ढे ठुड्डे नेता हैं कांग्रेस के, सब दफन हो गए चंबल की गहराइयों में, ये अब नहीं निकलने वाले, गई 25 साल के लिए कांग्रेस।
read more: सीमा हैदर का नया डांस वीडियो देख हैरत में पड़े लोग, यूजर बोले- कहीं प्रेग्नेंट तो नहीं
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के चुनाव लड़ने पर भी विधायक प्रीतम लोधी ने तंज कसा। वहीं बिना नाम लिए दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। प्रीतम ने कहा कि ये बुड्ढे ठुड्डे क्या काम है… ये बंटाधार ये क्या काम के, अब ये घर बैठ जाए, चैन की नींद सोए ये, ये बाहर निकले तो जनता ने इनको घेरा और चंबल की गहराइयों में पटका।
वहीं ग्वालियर लोकसभा सीट पर पूर्व विधायक केपी सिंह कक्का जू के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा.. कि वे पिछोर से भाग गए शिवपुरी में पटक लिया, शिवपुरी से इधर भागेंगे तो हम इन्हें मुरैना से धौलपुर के बीच चंबल में दफन करेंगे।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? यहां दें अपना जवाब

Facebook



