Gwalior vidhan sabha chunav: वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने घेरा थाना, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए पर लगाया गंभीर आरोप
Gwalior vidhan sabha chunav: वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने घेरा थाना, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए पर लगाया गंभीर आरोप
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
Gwalior vidhan sabha chunav: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आज 230 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होने जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायक ने कंपू थाना घेर लिया। कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी प्रवीण पाठक का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा के जरिए बांटे जा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह के पक्ष में वोट डालने के लिए 500 – 500 रुपए के नोट बांटने का आरोप है।पुलिस और विधायक में जमकर बहस भी हुई है।
Read more: MP Vidhana Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान आज, 5.6 करोड़ मतदाता तय करेंगे 2,533 प्रत्याशियों की किस्मत
एमपी में मतदान केंद्रों की कुल संख्य 64626 है। इनमें क्रिटिकल मतदान केंद्र 17032 हैं। वल्नरेबल मतदान केंद्र 1316 हैं। 5160 केंद्र पर महिला स्टाफ रहेंगी। केंद्रों पर 183 दिव्यांग स्टाफ रहेंगे। 57 ग्रीन बूथ भी बनाए गए हैं। सुरक्षा में 700 CAPF की कंपनी, 2 लाख पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। 42000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। 23510 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाई गई है। 100 मीटर के भीतर न प्रचार होगा, ना किसी तरीके की सामग्री लगा सकेंगे। 847 फ्लाइंग स्क्वायड टीम. 997 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1 एयर एंबुलेंस, 2 हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे।
एमपी में सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग
बता दें कि एमपी में आज वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी।

Facebook



