Gwalior News: विश्वविद्यालय का बड़ा एक्शन, जिले के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटरों को किया निरस्त, धड़ल्ले से हो रहे थे सामूहिक नकल
Gwalior News: विश्वविद्यालय का बड़ा एक्शन, जिले के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटरों को किया निरस्त, धड़ल्ले से हो रहे थे सामूहिक नकल
Gwalior News/ Image Surce-IBC24 File
- मुरैना से SDMJ कॉलेज और TSS कॉलेज परीक्षा सेंटर निरस्त।
- दोनों जिलों के 4 कॉलेजों के परीक्षा सेंटर निरस्त।
- इन परीक्षा सेंटरों पर सामूहिक नकल की तस्वीरें आयी थी समाने।
- जीवाजी विवि के कुलगुरू ने की कार्रवाई।
ग्वालियर। Gwalior News: जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल के मामलों पर सख्त कदम उठाते हुए मुरैना और भिंड जिलों के चार परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलगुरू ने कार्रवाई करते हुए गवर्मेंट कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया है।
मुरैना और भिंड के कॉलेजों पर गिरी गाज
बता दें कि, बीते दिनों जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल का मामला सामने आया था। जिस पर अब विश्वविद्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए मुरैना जिले के SDMJ कॉलेज और TSS कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह, भिंड जिले में भी एक विवादित परीक्षा केंद्र को हटा दिया गया है। अब इन परीक्षा केंद्रों की जगह सरकारी कॉलेजों को नए परीक्षा केंद्र के रूप में नामित किया गया है।
Gwalior News: जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने परीक्षा में हो रही अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई करते हुए यह निर्णय लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन को कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जांच दल और प्रशासनिक अफसरों की रिपोर्ट के बाद यह कड़ा फैसला लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाओं में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे। वहीं अब गवर्मेंट कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया है।

Facebook



