UPSC NDA 1 Admit Card 2025: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड
UPSC NDA 1 Admit Card 2025: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड
UGC NET Admit Card 2025/ Image Credit: IBC24 File
- यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2025 जारी।
- परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
- कुल 406 पदों को भरा जाएगा।
नई दिल्ली। UPSC NDA 1 Admit Card 2025: यूपीएससी एनडीए 1 की परीक्षा में देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
UPSC NDA 1 Admit Card 2025: मालूम हो कि, इस साल UPSC NDA भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 406 पदों को भरा जाएगा। वहीं परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें NDA लिखित परीक्षा और SSB साक्षात्कार। जबकि इसके अंतिम चरण में दोनों चरणों में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें और परीक्षा में शामिल होने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऐसे करें डाउनलोड
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
“ई-एडमिट कार्ड: एनडीए और एनए (I) 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
जानकारी जमा करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
परीक्षा से पहले रखें इन बातों का ध्यान
परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि, वे अपना एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन कार्ड या पासपोर्ट) भी साथ रखें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें। परीक्षा से संबंधित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

Facebook



