Gwalior Businessman Arrested: बिना बिल चांदी के आभूषण ले जा रहे व्यापारी गिरफ्तार, पुलिस ने 38 लाख के आभूषण किए जब्त
Gwalior Businessman Arrested: बिना बिल चांदी के आभूषण ले जा रहे व्यापारी गिरफ्तार, पुलिस ने 38 लाख के आभूषण किए जब्त
Gwalior Businessman Arrested
ग्वालियर। Gwalior Businessman Arrested: ग्वालियर आरपीएफ पुलिस ने गोंडवाना एक्सप्रेस में मथुरा से सागर चांदी के आभूषण बिना बिल के ले जा रहे तीन व्यापारियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके पास से 59 किलो 821 ग्राम चांदी के आभूषण मिले हैं। जिसकी कीमत 38 लाख 35 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यापारियों से चांदी के आभूषण के कोई बिल नहीं मिला है। जिसके बाद आरपीएफ पुलिस ने ग्वालियर स्टेशन पर उतारकर चांदी के आभूषण जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read More: MP New CM 2023: एमपी में उठी आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग! जानें इसके पीछे की वजह
मुखबिर से मिली थी जानकारी
दरअसल, ग्वालियर आरपीएफ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह राजावत, एएसआई देवेश कुमार को निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस के एस-2 में जाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आगरा- ग्वालियर के मध्य तीन व्यक्ति बिना बिल के चांदी के आभूषणों के साथ यात्रा करते पकड़े गए। पुलिस की पूछताछ में चांदी के आभूषण बिना बिल के सफर करने वाले यात्री हाथरस जिले के रहने वाले बताए गए। 51 साल के राजवीर सिंह निवासी अंतगाडी, जिला हाथरस, 38 साल सियाराम निवासी- अंतगाडी, जिला हाथरस, 23 शहीद मान निवासी-विसवार, जिला, हाथरस उप्र के हैं।
Gwalior Businessman Arrested: पूछताछ के बाद उप निरीक्षक ने तीनों यात्रियों को चांदी के आभूषणों के साथ ट्रेन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। इस दौरान चांदी के आभूषणों के संबंध में तीनों व्यापारी कोई बिल प्रस्तुत नहीं कर सकें। फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए राज्य कर विभाग को सूचना दी है। इसके बाद राज्य कर विभाग अब आगे की कार्रवाई करेगी।

Facebook



