Sweeper Offensive video viral: सफाई दरोगा का अश्लील वीडियो का मामला, आरोपी पर गिरी गाज, पति की नौकरी लगाने के नाम पर की थी ऐसी मांग

Offensive video of sweeper inspector went viral सफाई दरोगा की अश्लील वीडियो का मामला,निलंबित सफाई दरोगा जर्मन करोसिया पर FIR

Sweeper Offensive video viral: सफाई दरोगा का अश्लील वीडियो का मामला, आरोपी पर गिरी गाज, पति की नौकरी लगाने के नाम पर की थी ऐसी मांग

Offensive video of sweeper inspector went viral

Modified Date: August 29, 2023 / 01:41 pm IST
Published Date: August 29, 2023 12:44 pm IST

Offensive video of sweeper inspector went viral: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां सफाई दरोगा का अश्लील वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहें है। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पीड़ित महिला ने निलंबित सफाई दरोगा जर्मन करोसिया पर एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि दरोगा ने पति की नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ गलत काम किया है।

Offensive video of sweeper inspector went viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो में दिखाई देने वाली महिला ने नगर निगम के सफाई दरोगा जर्मन करोसिया पर मामला दर्ज करवाया है। सोमवार देर रात बहोड़ापुर थाने में एफआईआर हुई। करीब सप्ताह भर पहले सफाई दरोगा जर्मन करोसिया और एक महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद नगर निगम आयुक्त ने सफाई दरोगा को निलंबित भी कर दिया। सोमवार देर रात महिला बहोड़ापुर थाने पहुंची और अश्लील हरकत की जानकारी पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें- Glammonn Mrs India 2023: एमपी भोपाल की जसविंदर कौर ने दुबई में जीता ग्लैमोन मिसेज इंडिया का खिताब

 ⁠

ये भी पढ़ें- Gas cylinder for Rs 450: “सीएम ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन मिल नहीं रहा है” कांग्रेस का तंज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...