CM Shivraj meet Glammonn Mrs India 2023 Winner
CM Shivraj meet Glammonn Mrs India 2023 Winner: भोपाल। दुबई में आयोजित ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट में विनर रहीं जसविंदर कौर आज राजधानी भोपाल पहुंची। इस दौरान सीएम शिवराज ने ग्लैमोन मिसेज इंडिया विजेता से मुलाकात की। इतना ही नहीं सीएम ने मिसेज इंडिया के साथ पौधारोपण किया और बधाई भी दी।
CM Shivraj meet Glammonn Mrs India 2023 Winner: बता दें ग्लैमेन विजेता मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली है। जसविंदर कौर सलूजा ने ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन आठ का खिताब जीता है। इसका आयोजन दुबई में किया गया था, जिसमें जसविंदर कौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- ISRO Aditya L-1 Mission: सूरज के पास जाकर क्या करेगा आदित्य L-1? आखिर क्या है इसका मकसद जानें हर सवाल का जवाब