सीएम डॉक्टर मोहन यादव के रोड शो के चलते कांग्रेस नेता नजरबंद, AICC मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर कही ये बात

Congress leader under house arrest in gwalior: AICC की मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में रश्मि पवार के निवास पर पुलिस पहुँची थी।

सीएम डॉक्टर मोहन यादव के रोड शो के चलते कांग्रेस नेता नजरबंद, AICC मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर कही ये बात

cm dr mohan yadav road show in gwalior

Modified Date: May 4, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: May 4, 2024 10:34 pm IST

cm dr mohan yadav road show in gwalior : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सीएम डॉक्टर मोहन यादव के रोड शो के चलते कई कांग्रेस नेता नजरबंद कर दिए गए हैं। एआईसीसी की मेम्बर रश्मि पवार को उनके घर में नजरबंद किया गया है। रश्मि पवार के निवास पर पुलिस बल मौजूद है। एआईसीसी की मेम्बर रश्मि पवार ने वीडियो जारी कर इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में रश्मि पवार के निवास पर पुलिस पहुँची थी।

बता दें कि ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो आज आयोजित किया गया था। शहर के इंदरगंज चौराहा से शुरू हुआ रोड शो राम मंदिर तक गया। सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री राकेश सिंह, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो निकाला गया था।

read more: रोहित वेमुला की आत्महत्या का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए: सीतारमण

 ⁠

Congress leader under house arrest in gwalior: इस दौरान आईबीसी 24 से मोहन यादव ने कहा कि ये रोड़ शो नहीं है, बल्कि जिस तरह का नजारा दिख रहा है, वह विजय जुलूस दिख रहा है,
हमें भरोसा है, मोदी जी की गारंटी पर मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतेंगे, देश में 400 से ज्यादा सीट आएंगी।

वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक जन समर्थन मिल रहा है, यह जन समर्थन बता रहा है कि बीजेपी भारी बहुमत से जीत रही है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि रोड़ शो को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, बच्चे—बच्चे के मन में मोदी हैं और यही जनता तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनाएंगी।

read more: कांग्रेस सरकार ने सबूत होने पर भी प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ नहीं की कार्रवाई: केंद्रीय मंत्री सीतारमण


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com