Sankal Hindu Samaj Protest। Photo Credit: Bhaskar
Sankal Hindu Samaj Protest: ग्वालियर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में संकल हिंदू समाज बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। बता दें कि, फूल बाग चौराहे पर दोपहर 2:00 बजे समाज के लोग इकट्ठा होंगे। जिसके बाद बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जाने, हिंदुओं पर अत्याचार, नरसंहार के खिलाफ होगा प्रदर्शन। मालूम हो की 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।
गुना में भी सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 3 दिसंबर को बड़े स्तर पर रैली निकालने का आह्वान किया है। रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इस रैली के उद्देश्य और तैयारियों की जानकारी दी गई। गुना में इस रैली के माध्यम से अल्पसंख्यकों के समर्थन में आवाज बुलंद की जाएगी। आयोजकों ने इसे शांतिपूर्ण और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया है।
पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत सियारामदास महाराज, दिनेश श्रीवास्तव, गायत्री परिवार की ऊषा शर्मा, एमपी शर्मा और पीएस चौहान ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार ने 70,000 अल्पसंख्यक कर्मचारियों को जबरन इस्तीफा दिलवाया है और इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधियों सहित साधु-संतों को जेल में डाल दिया गया है। मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए गए।सकल हिंदू समाज के मुताबकि, विरोध प्रदर्शन के तहत दोपहर 1 बजे से मौन जुलूस निकाला जाएगा। सभी समाजों और संगठनों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जिला स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।